
मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के नेतृत्व में इकोनॉमिक सेल पुलिस ने 3 करोड़ 25 लाख रुपए की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर जमीन मालिक के खिलाफ रजिस्ट्री कराने का दावा ठोकने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लगभग दो साल पहले दर्ज हुए इस मुकदमे की जांच जहां मेवात के डीएसपी सुधीर तनेजा, डीएसपी रेवाड़ी, एसपी नारनौल सहित गुडगांव के पुलिस आयुक्त रहे आलोक मित्तल ने की वहीं, इस मामले की जांच मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कर फर्जी कागजात तैयार करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
इकोनॉमिक सेल के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। जहां पर अदालत ने उसे दो दिन की रिमांड पर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषि कुमार ने बताया कि उनकी धुलावट गांव में 33 केनाल 16 मरला जमीन है, जिसे उन्होंने धूलावट निवासी साहुन पुत्र रमजान को 74 लाख रुपए पर एकड़ के हिसाब से बेचने का एग्रीमेंट लिखवा दिया था और बाकी रकम को रजिस्ट्री पर लेने के लिए एग्रीमेंट लिखा गया था। लेकिन जमीन के मालिक ऋषि कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों बाद कोर्ट से नोटिस आया कि आप पैसे लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहे हो इसलिए साहुन ने आपके खिलाफ अदालत में दावा पेश किया है।
जब ऋषि कुमार को ये पता चला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई और उन्होंने वहां जाकर देखा तो पता चला कि साहुन ने 74 लाख के बजाय 20 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से फर्जी एग्रीमेंट बनाकर और उनके स्कैन हुए साइन कराकर उनके खिलाफ दावा डाल दिया है जोकि पूरी तरह फर्जी था। जबकि एग्रीमेंट के समय पैसे देते हुए साहुन ने खुद अपनी जुबान से 74 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन खरीदने की बात कही थी और जिसकी वीडियो भी उनके द्वारा बनाई गई थी।