देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, एक अप्रैल को ‘परीक्षा पर चर्चा’ नामक कार्यक्रम के तहत परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव, पढ़ाई परीक्षा, करियर और अन्य संबंधित पहलुओं पर चर्चा करते हुए जीवन में सफलता के मूल मंत्र देंगे।
पीएम श्री मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम परीक्षार्थियों को तनावमुक्त परीक्षा देने में मूल मंत्र रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संवाद के 5वें संस्करण का आयोजन एक अप्रैल 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे और परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने संबंधित टिप्स देंगे। गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा का तनाव कम करने के महत्वपूर्ण उपाय भी परीक्षार्थियों व अभिभावकों को सुझाए जाते हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे और परीक्षा के तनाव को दूर करने के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि विद्यार्थियों के साथ सांझा करेंगे।