पलवल में हुए 2 बहुचर्चित हत्याकांड में पलवल पुलिस और STF गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ₹50000 का इनामी बदमाश व उसके एक साथी गिरफ्तार किया है। आपको बता दें 22 मार्च को आरोपियों ने दिनदहाड़े पलवल के गांव दीघोट मे निर्माणाधीन मकान में घुसकर कौशल गैंग और पंजाब गैंग के गुर्गों ने गैंगस्टर यशवीर ताबड़तोड़ गोली चला हत्या कर दहशत फैला दी थी इस वारदात में यशवीर के साथ बैठे दो अन्य लोग भी घायल हो गए थे।
इस मामले में पुलिस जांच में यह सामने आया कि सुपारी लेकर हत्या करने वाले आरोपियों का मकसद गैंग का वर्चस्व कायम करना था। पुलिस उप अधीक्षक शिव अर्चन कुमार ने बताया कि दिघोट यशवीर हत्याकांड में लिप्त फरीदाबाद के पनेहड़ा खुर्द निवासी मनोज और गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव आमरू निवासी राहुल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी की गुरुग्राम एसटीएफ की मदद से आरोपियों को काबू कर लिया गया
उन्होंने बताया आरोपी मनोज ₹50000 का इनामी बदमाश है जो पंजाब गैंग का शार्प शूटर है इस पर हत्या हत्या के प्रयास रंगदारी मांगने सहित कई मामले दर्ज है उन्होंने बताया सुपारी लेकर मनोज ने अपने साथ ही राहुल के साथ यशवीर की हत्या को अंजाम दिया साथ ही मनोज पर हुड्डा सेक्टर 2 में जम के पास गोलियों से भून कर अलावलपुर गांव निवासी अनूप की हत्या सहित कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं पकड़े गए राहुल का भी संपर्क कौशल गैंग और पंजाब गैंग से है राहुल पर भी पहले से हत्या के मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है रिमांड अवधि में आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए हत्यार बरामद किए जाएंगे।