हरियाणा के एक युवक ने राज्य सरकार की भर्ती में 4 बार नौकरी हासिल कर ली। इनमें 3 बार सरकारी और एक बार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मिली नौकरी शामिल है। सचिन सुथार को सबसे पहले सरकारी तौर पर पंचायत लोकल ऑपरेटर की नौकरी मिली।
इसके बाद गणित टीचर और फिर पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास करने में वह कामयाब रहा।
अब हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) से उसे मैथ के लेक्चरर की नौकरी मिल गई है। सचिन का कहना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक रुकने वाले नहीं हैं।
सचिन के पिता राजमिस्त्री हैं, जबकि मां गृहणी है। पिता राजेंद्र सुथार ने कहा कि उन्होंने सचिन को मजदूरी कर पढ़ाया।
बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह खुद मजदूरी करते हैं, लेकिन बच्चे को पढ़ाने में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।
सचिन ने कहा कि उनके गांव में बिजली की अच्छी सुविधा नहीं है, इसलिए उन्होंने सोलर लाइट में भी पढ़ाई की।