January 7, 2025
dallewal

हरियाणा–पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 41वें दिन आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के शरीर में अब सिर्फ हडि्डयां बचीं हैं।

उनके किडनी–लिवर, फेफड़ों में खराबी आ चुकी है। उन्हें कभी भी साइलेंट अटैक आ सकता है, यह कहना है उनकी देखरेख कर रहे प्राइवेट डॉक्टरों की टीम के लीडर डॉक्टर अवतार सिंह का।

डॉ. स्वैमान फाइव रीवर हार्ट एसोसिएशन से जुड़े डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि डल्लेवाल का अनशन खत्म हो जाए तो भी उनका शरीर पहले की तरह नहीं होगा। उनके शरीर के अंग भी 100% काम नहीं कर पाएंगे।

इसमें पंजाब सरकार कोर्ट के सामने डल्लेवाल को अस्पताल भर्ती कराने को लेकर कंप्लायंस रिपोर्ट पेश करेगी। 2 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामले एक साथ रखने को कहा था।

वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित हाई पावर कमेटी आज खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मिलेगी। कमेटी अपने अध्यक्ष पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में जाएगी।

इसमें कृषि नीति के विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा, कृषि आर्थिक नीतियों के विशेषज्ञ आरएस घुम्मण, पंजाब किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सुखपाल सिंह व पूर्व डीजीपी बीएस संधू शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *