हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा-कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि हवा हमारे पक्ष में चल रही है।
दो माह हो गए, न तो राहुल बाबा को होश आ रहा है और न कांग्रेस के नेताओं को। राहुल बाबा तो अपने परिवार की चिंता कर सकते हैं, इससे ज्यादा कुछ ओर नहीं कर सकते हैं।
ये आप लोगों का आशीर्वाद है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में नॉन स्टाप भाजपा के सरकार आपने बनाई है। मैं ये विश्वास दिलाने के लिए आया हूं कि हम आपके विश्वास को कम नहीं होने देंगे।
सीएम सैनी ने कहा-2027 में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल, जो इंडी गठबंधन के लोगों का क्या हाल हो। लंबे समय तक ये लोग देश को लूटते रहे हैं।
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ वो काम करके दिखाया है। जब मैं पहले यहां पर आता था तो लोग बोलते थे कि दिन में एक बजे सड़क से मत निकल जाना। नहीं तो दिक्कत आएगी।
बदमाशों और माफियाओं को खत्म करने का काम जो किया है, वो सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है।
उन्होंने कहा-जिनके नेतृत्व में पूर्व की सरकार की थी और लोगों पर अत्याचार होते थे। उनका आज कोई अता-पता नहीं है। मोदी-योगी ने पिछले 10 वर्षों में इस भारत को गति से आगे बढ़ाया है।
पीएम मोदी की परिकल्पना है, मोदी जी की सोच है 2047 में ये भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। मोदी जी के 2047 के सपने को हरियाणा मजबूती से उनके साथ खड़े होकर आगे बढ़ाने का काम करेगा।
जो मूलभूत सुविधाएं हमें चाहिए थी, वो कांग्रेस कभी पूरा नहीं कर पाई। यहां क्षेत्रीय दलों को भी कोई ओर नहीं दिखाई देता था।