हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मार्च में प्रस्तावित बजट के लिए प्री-बजट की चर्चा शुरू कर दी है। पहले फेज में CM सैनी ने प्रदेश के उद्यमियों से आज मीटिंग की है।
इस मीटिंग में उद्यमियों की मांगों पर CM ने चर्चा की। साथ ही प्रदेश में उद्योग के विकास को लेकर उद्यमियों से सुझाव भी मांगे गए।
इस बार यह बजट 2 लाख करोड़ तक का हो सकता है, जो पिछले बार के बजट से करीब 10 हजार करोड़ ज्यादा होगा।
नायब सैनी पहली बार CM बनने के बाद बजट पेश करेंगे। इसके लिए सभी क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों के अलावा आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं।
वैसे हरियाणा के प्रमुख उद्यमी मेन पावर और प्रॉपर पावर सप्लाई की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी वह कई बार मांग उठा चुके हैं।
आज की मीटिंग CM सैनी की अध्यक्षता में गुरुग्राम में हुई है।
इस मीटिंग में CM के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।