April 2, 2025
WhatsApp Image 2022-03-30 at 10.41.21 PM

कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान हुए हमले के विरोध में अंबाला में सिंचाई विभाग के फील्ड कर्मचारी 2 दिनों से धरने पर बैठे है। वही आज कर्मचारियों ने कांवला माइनर की वाटर सप्लाई भी बंद कर दी है।

जिससे अंबाला में पानी की समस्या गहरा सकती है कर्मचारी यूनियन ने बताया कि 17 मार्च को ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

हमले के विरोध में सिंचाई विभाग के फील्ड कर्मचारियों ने कांवला डिस्ट्रीब्यूटरी की वाटर सप्लाई रोक दी है। जिससे अंबाला में पीने की पानी की समस्या गहरा सकती है इस माइनर से आर्मी एरिया व हुड्डा सेक्टरों में पानी सप्लाई होता है।

आल हरियाणा सिंचाई फील्ड कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मचारी काम छोड़ धरने पर बैठे है। जहां कर्मचारियों ने पुलिस पर सही कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 17 मार्च को 4 नंबर पंप पर तैनात कर्मचारियों पर नशे की हालत में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।

जिसके लेकर पुलिस के पास शिकायत दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई जिसके विरोध में हमने मजबूरन पानी की सप्लाई रोक दी है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *