January 5, 2025
WhatsApp Image 2025-01-02 at 16.26.37

बिती शाम जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके मेरठ रोड़ करनाल से वाहन चोरी के दो आरोपीयों….. 1. शमशाद उर्फ सोनू पुत्र रहमली वासी कोहण्ड और 2. नाजीम पुत्र गुलशन वासी पावटी, जिला शामली, यु.पी. को गिरफतार किया गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपीयों द्वारा दो ट्राली चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया।
टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपीयों के कब्जे से चोरीशुदा दोनों ट्रालीयां व वारदातों को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया ट्रैक्टर बरामद किया गया।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी एक अन्य टीम द्वारा बलड़ी बाईपास के नजदीक से एक आरोपी….. सुनील पुत्र पालाराम वासी सुरजनगर कट्टाबाग, करनाल को गिरफतार किया गया, जिसके कब्जे से चोरीशुदा एक एक्टीवा और एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आज सभी तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *