हरियाणा के गुरुग्राम एसटीएफ की गिरफ्त में दिखाई देने वाले यह दोनों युवक पानीपत के चुलकाना गांव के रहने वाले बालकिशन और रामफल है, और दोनों के कब्जे से हरियाणा की एसटीएफ टीम ने एक ट्रक से 5 किवंटल 35 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करोड़ों रुपए में है यह दोनों इसे बिहार से लेकर आए थे और पंजाब में सप्लाई करना था, एसटीएफ के मुताबिक दोनों ने अपने ट्रक में एक खुफिया केबिन बना रखा था और इसी में 18 कट्टो में यह करोड़ों रुपए की कीमत का गांजा छुपा के रखा था,
हरियाणा के गुरुग्राम एसटीएफ से अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है और नशे के सौदागरों को हरियाणा एसटीएफ की यह बड़ी चोट है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए हरियाणा के गुरुग्राम इंचार्ज मदनलाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी सोनीपत से गुजरने वाले केएमपी से दो तस्कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं जिस पर हम ने कार्यवाही करते हुए एक ट्रक को रोका तो उसके खुफिया केबिन से हमने 5 क्विंटल 35 किलो गांजा बरामद किया और ट्रक में सवार बालकिशन और रामफल को गिरफ्तार कर लिया,
दोनों पानीपत के चुलकाना गांव के रहने वाले हैं और दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, दोनों यह गांजा बिहार से लेकर आए थे और इनको यह पंजाब सप्पलाई करना था, दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।