January 3, 2025
haryana police

साईबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी हैजो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। डिजिटल अरेस्ट में साइबर ठग द्वारा पीड़ित को फोन कर बताया जाता है कि उनका नाम कोई शिकायत दर्ज हुई है।

झूठे मामले को लेकर पीड़ित को पहले काफी डराया जाता हैजिससे वह घबरा जाता है। इसके बाद उन्हें घर से बाहर निकलने से मना कर दिया जाता है। दूसरा फोन कॉल कर के पीड़ितों को मदद देने का आश्वासन दिया जाता है। मदद मानकर पीड़ित ठगों की कही हुई हर बात को फालो करता है। ठग पीड़ितों को एक एप डाउनलोड करने को कहते हैं।

लगातार उस एप के जरिये पीड़ित से जुड़े रहते हैं। कुछ देर बाद वह केस को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित से कुछ पैसे मांगते हैं। पीड़ित को इतना डरा दिया जाता है कि वह अपने स्वजन और करीबियों से भी इस तरह की बातें बताने में घबराने लगता है। उन्होंने कहा कि काल करने वाला अपने आप को सरकारी कर्मचारी बताएगा । इसने सावधान रहने की जरूरत है।  

साईबर फ्राड से बचने के लिए निम्न बातों का रखे ध्यान:

1. अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।

2. ऑनलाइन खरीदारी करते समय चैक करें वैबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी ।

3. ट्रान्जैक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता न लें ।

4. एटीएम बूथ से कार्ड के द्वारा ट्रान्जैक्शन करें तो अपना पिन किसी को न बताए न दिखाएं ।

5.किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेलएटीएम कार्ड नम्बरकार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे तीन    डिजिट के सीवीवी नम्बर को किसी के साथ शेयर न करें।

6.धोखाधड़ी होने की स्थिति में बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर अपने बैंक को सूचित करें।

7.ऑनलाइन नैट बैकिंग इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि ट्रान्जेक्शन हमेशा अपने पर्सनल कम्प्यूटर/लैपटॉप या फोन पर ही करें।

8.किसी अपरिचित नंबर से आपके पास फोन मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर कोई लिंक या फोटो आए तो उस पर क्लिक न करें।

9.मौजूदा नेटवर्क को 5-जी नेटवर्क में शिफ्ट करवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले से सुरक्षित रहें।

ठगी होने पर तुरन्त हैल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें ।

साईबर अपराधी प्रतिदिन अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरन्त भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *