January 3, 2025
krishan panwar

हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने मंगलवार देर रात अवैध खनन पर कार्रवाई की।

अवैध खनन की शिकायत पर वह पुलिस को लेकर पानीपत में थर्मल प्लांट स्थित राखी झील पर पहुंच गए। यहां एक घंटा खड़े होकर उन्होंने अवैध खनन में जुटे ट्रॉलों को देखा।

मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद टीम ने 10 ट्रॉलों को इंपाउंड कर दिया। इतना ही नहीं, भविष्य में खनन न हो, इसके लिए मौके पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई।

खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार रात 11 बजे थर्मल चौकी पुलिस को साथ लेकर पानीपत थर्मल पावर प्लांट की राखी झील पर पहुंचे। वहां बिना नंबर प्लेट के ट्रॉले राखी भरकर ले जा रहे थे।

मंत्री ये देखकर हैरान रह गए कि हर पांच मिनट में एक ट्रॉला भरकर रवाना हो रहा था। पुलिस ने एक घंटे के दौरान 10 ट्रालों को जब्त कर लिया। एक घंटे बाद मंत्री लौट आए और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया।

पुलिस ने ट्रॉलों की चेकिंग की तो ड्राइवर के पास न वजन की पर्ची थी और न ही GST की। झील से राखी उठाने का टेंडर श्री सीमेंट कंपनी को दिया गया है।

मंत्री ने मौके पर ही कंपनी के अधिकारी देवेंद्र माथुर से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि एक दिन में उनकी कंपनी की 8 गाड़ियां ही राखी उठाती हैं। मंत्री ने अधिकारी को अवैध खनन की सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *