January 6, 2025
facebook_1735715551918_7280118682275144674

हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा मंगलवार (31 दिसंबर) को सिरसा के चौटाला गांव में हुई।

जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा, गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, CM नायब सैनी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी पहुंचे। उन्होंने चौटाला के हरियाणा की राजनीति में दिए योगदान को याद किया।

सभा में ओपी चौटाला के जीवन पर 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। जिसके अंत में ओपी चौटाला का अभय चौटाला को इनेलो का उत्तराधिकारी घोषित करने का पुराना वीडियो भी दिखाया गया।

इस सभा में किसान नेता राकेश टिकैत ने पूरे परिवार को एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार का ही नारा है कि ‘बंटोगे तो कटोगे’, इसलिए परिवार को इकट्‌ठा होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *