साल 2024 का आज आखिरी दिन है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देशभर में आज रात नए साल का जश्न मनाया जाएगा।
पानीपत में पंजाबी सिंगर दिलनूर, लुधियाना में दिलजीत दोसांझ और चंडीगढ़ में सतिंदर सरजात का लाइव कॉन्सर्ट होगा। शिमला के रिज पर भी रात को जश्न मनाया जाएगा।
इसके अलावा, क्लब और होटलों में भी प्रोग्राम होंगे। सभी जगह लाइव कॉन्सर्ट से लेकर स्नो कार्निवल जैसी थीम वाली पार्टियां रखी गई हैं।
नेशनल होटल एसोसिएशन के मुताबिक साइबर सिटी गुरुग्राम की होटल इंडस्ट्री कम से कम 50 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। शहर के बड़े होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। क्लब और पब में कपल एंट्री की फीस 3 हजार रुपए से 25 हजार तक रखी गई है।