विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
वहीं, किसान नेता ने कल देर रात किसानों से भारी संख्या में खनोरी बॉर्डर पहुंचने का आहवान किया और कहा कि पंजाब सरकार किसी भी वक्त हमला कर सकती है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘किसान आंदोलन कर रहे हैं और अपने आंदोलन को कायम रखने के लिए उन्होंने ऐसा कहा होगा’’।
कांग्रेस एक बार फिर से 3 जनवरी से जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की शुरुआत करने जा रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस पार्टी ने सदा ही संविधान का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि ‘‘बाबासाहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, उसमें धर्म-निरपेक्ष शब्द नहीं था लेकिन इन्होंने (कांग्रेस) वह सब बदल दिया और उसमें यह शब्द डाल दिए। अभी ये (कांग्रेस) अपने पापों को छुपाने के लिए ऐसे अभियान चला रहे है’’।