हरियाणा के सिरसा जिले के तेजाखेड़ा गांव स्थित चौधरी साहिब राम स्टेडियम में कल मंगलवार 31 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की आत्मा की शांति के लिए विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनेता, नामचीन हस्तियां और हजारों लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
इस बीच लुधियाना डेरा के नामधारी सतगुरु उदय सिंह तेजाखेड़ा गांव पहुंचकर स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धाजंलि दी।
इसके अलावा आज प्रोफेसर सम्पत सिंह भी तेजाखेड़ा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोफेसर संपत सिंह पुराने इनेलो नेता रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस में हैं।
बता दें कि श्रद्धांजलि सभा के लिए स्टेडियम में वाटरप्रूफ बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है। साथ ही आने वाले लोगों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। चौधरी साहिब राम स्टेडियम में एक बार में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
श्रद्धांजलि सभा को भव्य और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है।
यह कार्यक्रम न केवल स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने का अवसर होगा, बल्कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देगा।