किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रखा। किसान हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे। बंद की वजह से रेलवे ने वंदे भारत समेत 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर का दावा है कि 270 जगह प्रदर्शन हुए।
बस और ट्रेन के लिए यात्री भटकते दिखाई दिए। दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को ट्रेन कैंसिल होने पर होटलों में रुकना पड़ा। बंद के कारण गैस और पेट्रोल पंप के अलावा बाजार भी बंद किए गए थे। हालांकि, लुधियाना का सबसे मशहूर चौड़ा बाजार खुला रहा।
लुधियाना और जालंधर में किसानों की लोगों और पुलिस के साथ बहस भी हुई। जालंधर में बंद के दौरान एक दूल्हे की गाड़ी भी किसानों ने रोक ली।
दूल्हे ने किसान संगठन का झंडा उठाकर किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे लगाए तो उसे जाने दिया गया। 4 बजे किसानों ने रास्ते खोल दिए।
हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में सोमवार को किसानों ने पंजाब बंद रखा। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किसान 140 जगहों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे।
इस दौरान अमृतसर-जालंधर-पानीपत-दिल्ली और अमृतसर-जम्मू पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए थे।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा, ‘हमें किसी की जबरदस्ती दुकानें नहीं बंद करवानी पड़ी। व्यापार मंडल, आढ़ती एसोसिएशन, जत्थेबंदियों और यूनियनों का समर्थन मिला। करीब 270 जगह प्रदर्शन हुए।’