December 27, 2024
rahul gandhi manmohan

**EDS: VIDEO GRAB @INCIndia** New Delhi: LoP in the Lok Sabha Rahul Gandhi pays his last respects to former prime minister Manmohan Singh at the latter's residence, in New Delhi, Friday, Dec. 27, 2024. (PTI Photo)(PTI12_27_2024_000081B)

गुरुवार रात कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया, जिसके बाद से देशभर में शोक की लहर दौर उठी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि डॉ मनमोहन सिंह के निधन से मैने अपना मेंटर खो दिया। हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें बहुत गर्व के साथ याद करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने बहुत समझदारी और ईमानदारी से भारत का नेतृत्व किया। उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया।

कांग्रेस सांसद ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *