December 27, 2024
fire pistol arms bullets

हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार सुबह 3 युवकों पर नकाबपोश बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें हमलावर युवकों पर फायरिंग करते दिख रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक तीनों युवक शराब कारोबारी मोनू राणा के साथी थे। मोनू राणा और गैंगस्टर काला राणा में रंजिश हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि इसकी अभी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके से 40 से 50 खाली खोल मिले हैं।

मामला सुबह करीब सवा 8 बजे रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में सामने आया। तीनों युवक पावर नाम के जिम में एक्सरसाइज करने आए थे।

वह एक्सरसाइज करने के बाद घर जाने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठने लगे तो हमलावरों ने उन पर 30 से 40 राउंड फायरिंग कर दी।

तीनों को निजी अस्पताल में लाया गया। यहां यमुनानगर के गांव गोलानी के वीरेंद्र कुमार और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के पंकज कुमार की मौत हो गई, जबकि यमुनानगर के गांव उनहेड़ी का रहने वाला अर्जुन घायल हो गया।

हमलावरों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। अभी हमला करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *