December 27, 2024
udai bhan hooda

कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष को फ्री हैंड देना बंद कर दिया है। इससे दोनों नेता उखड़े हुए नजर आ रहे हैं।

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की लिस्ट को 24 घंटे के भीतर ही रोक चुके हैं। वहीं चुनाव निपटे ढाई महीने बीत चुके लेकिन नेता प्रतिपक्ष पर अभी तक फैसला नहीं हुआ।

इस पर जब दिल्ली में भूपेंद्र हुड्‌डा से पूछा गया कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का ऐलान अभी तक नहीं हो पाया, क्या कहेंगे?, तो वे हाईकमान को लेकर बोले– पूछो उनसे, हमने तो प्रस्ताव पास करके दे दिया था।

वहीं उदयभान को प्रभारियों की लिस्ट रोके जाने पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि लिस्ट कैंसिल नहीं की बल्कि रोकी है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हुड्डा ग्रुप को फ्री हैंड दिया था, यहां तक कि सांसद सैलजा की नाराजगी की भी परवाह नहीं की लेकिन कांग्रेस अच्छे माहौल के बावजूद सरकार बनाने से चूक गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *