हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज रोहिंग्याओं पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि घुसपैठिया कोई भी हो, उसे देश से निकाला जाएगा। यह देश कोई सराय नहीं है, जो कोई भी आकर बस जाए।
फरीदाबाद सेक्टर-12 के लघु सचिवालय में सुशासन दिवस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, ‘देखिए, यह देश कोई सराय थोड़े ही है कि कोई भी घुसपैठ कर जाएगा और देश में बस जाएगा।
कानून के हिसाब से कानून अपना काम करेगा। घुसपैठिया कोई भी हो, उसमें जाति-संप्रदाय का कोई भेद नहीं है। जो भारत का नागरिक नहीं है, उसे यहां से निकाला जाएगा।’
इधर, हरियाणा की BJP सरकार पहले से ही प्रदेश में बसे रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर निकालने की तैयारी में है।
इसके लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों के जरिए इनकी पहचान की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर इनकी पहचान से जुड़े कागज चेक कर रही हैं।