December 27, 2024
deepak babria

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने उदयभान की जारी जिला प्रभारियों की लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस लिस्ट में उदयभान ने जिला प्रभारियों के नामों में बदलाव किया था।

दरअसल, पहले से नियुक्त जिला प्रभारियों में से कुछ नेता विधानसभा चुनाव में बागी हो गए थे। इसके अलावा कुछ नेताओं ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिन्हें पार्टी 6 साल के लिए निकाल चुकी है।

इसी वजह से उदयभान ने उन्हें हटाकर दूसरे नेताओं को जिला प्रभारी बना दिया था। हालांकि इस लिस्ट में सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के गुट को जगह नहीं मिली थी।

माना जा रहा है कि इन्हीं की शिकायत पर बाबरिया ने यह कार्रवाई की है। बाबरिया ने सीधे मीडिया को जारी प्रेस नोट में कहा- ‘हरियाणा प्रदेश कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2024 को जारी जिला प्रभारियों की नियुक्ति को अगले आदेश तक फिलहाल लंबित किया जाता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *