कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने हरियाणा में नौकरियों के खेल कोटा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाडिय़ों का खेल कोटा समाप्त नहीं किया। विपक्ष अपने स्वार्थ के लिए भ्रामक प्रचार कर रहा है। मंत्री जेपी दलाल चरखी दादरी में चल रही नेशनल रॉकबाल चैंपियनशीप के समापन समारोह में खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
बता दें कि चरखी दादरी में रॉकबाल अमेच्योर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल चैंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर की दो दर्जन टीमों ने शिरकत करते हुए अपनी प्रतिभाएं दिखाई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में महिला वर्ग में पंजाब ने हरियाणा की टीम को हराते हुए चैंपिशनशीप पर कब्जा किया। पुरुष वर्ग में दिल्ली ने उड़ीसा को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबलों के दौरान समारोह में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। मैच जीतने के बाद पंजाब महिला टीम की कप्तान लख्खी ने कहा कि उनके लिए फाइनल मैच जीतना बेहद खुशनसीब रहा। पहले भी कई मैच जीते, फाइनल जीतने पर खुशी मिली है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने समापन समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य पर कामना की। कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए जितनी सुविधाएं दी, देश के दूसरे किसी राज्य ने नहीं दी। ग्रामीण परिवेश से निकले खिलाड़ी देश-विदेश में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा के सीएम दरियादिल हैं, खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए पीछे नहीं हटते।