हिमाचल में टूरिस्ट व्हाइट क्रिसमस मना सकेंगे। यहां शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हो रही है।
शिमला के कुफरी में 4 इंच, नारकंडा में 5 इंच, शिमला के जाखू में 2 इंच और महासू पीक में 4 इंच तक ताजा बर्फ गिर गई है।
इसके अलावा अटल टनल, मनाली में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने कल भी बर्फबारी का अनुमान जताया है।
शिमला के कुफरी और नारकंडा में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हुए हैं। कुफरी आए टूरिस्ट विश्वजीत ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ओडिशा से यहां घूमने आए है।
पहाड़ों पर पहली बार आया हूं। सोचा नहीं था कि बर्फबारी होगी। किस्मत अच्छी है कि यहां बर्फबारी हो रही है।
जयपुर से आए पवन चौधरी ने बताया कि सुबह के वक्त वह शिमला से कुफरी पहुंचे तो उन्होंने यहां पर बर्फबारी को अपनी आंखों से देखा। ऐसा उन्होंने जीवन में पहली बार देखा, जिससे वह बहुत खुश हैं।