हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में आयोजित धन्यवाद रैली में लोगों का आभार व्यक्त किया तथा विकास कार्यों व किसानों के हित में कई बड़ी घोषणाएं की। रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने भाजपा सरकार में जनता के विश्वास को और मजबूत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंद्री की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार में अपना विश्वास जताया है, जो डबल इंजन सरकार की नीतियों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सफलता को दर्शाता है।
सीएम ने कहा है कि हमने राज्य में अनुसूचित जातियों के आरक्षण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू करवाने का काम किया है। हमारे ओबीसी समाज के या एससी समाज के बच्चे मेरे पास आते रहते थे और वह बोलते थे कि हरियाणा से अलग राज्य के अंदर वह पढ़ने के लिए जाते थे, उनकी फीस लगती थी हमने अब यह निर्णय कर लिया है।
1 जनवरी से यह निर्णय लागू हो जाएगा और यह निर्णय है कि हमारा हरियाणा प्रदेश का ओबीसी समाज का बच्चा या एससी समाज का कोई भी बच्चा देश के किसी भी सरकारी कॉलेज या किसी पॉलिटेक्निक या किसी भी एमबीबीएस की डिग्री की पढ़ाई अगर करता है या यूनिवर्सिटी के अंदर पढ़ता है तो उसका सारा फीस का खर्चा हरियाणा सरकार देगी उसके मां-बाप को देने की आवश्यकता नहीं है।
सीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दलों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं था, वे हमसे हिसाब मांगते हुए घूम रहे थे, मैंने इलेक्शन के अंदर उन लोगों से कुछ क्वेश्चन किए थे परंतु आज तक उन्होंने इसका एक भी उत्तर नहीं दिया।
कांग्रेस के विधायक भी खुश हो रहे थे कि कांग्रेस आने वाली है और अलग-अलग तरह की बयानबाजी करने लगे।
उन्होंने कहा कि आज तक 55 सालों में ना तो कांग्रेस ने, न ही राहुल के दादा परदादा ने गरीबों के बारे में सोचा। गरीबों को तो सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम करते थे। लोगों को सब्जबाग दिखाए।