पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन से आज पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कल देर रात उन्हें नोटिस भेजा था।
अल्लू अर्जुन चिकड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं। जाने से पहले उन्होंने अपनी बेटी अरहा को प्यार किया।
पुलिस ने अल्लू अर्जुन के रिश्तेदारों को अलर्ट रहने को कहा है, क्योंकि 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ की गई थी। इससे पहले अल्लू अर्जुन से इस मामले में 10 दिसंबर को पूछताछ हुई थी।
इस बीच तेलंगाना कांग्रेस के सीनियर नेता थीनमर मल्लाना ने पुष्पा-2 के एक सीन को लेकर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार, प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इस सीन में एक्टर स्वीमिंग पूल में यूरिनेट करते नजर आ रहे हैं और पूल में एक पुलिस अफसर भी मौजूद है। मल्लाना ने कहा कि यह सीन पुलिस अफसरों की गरिमा के खिलाफ है।