January 8, 2025
JD

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज सोमवार को SHO पर भड़क गए। महिला की शिकायत पर FIR दर्ज न करने पर मंत्री ने अंबाला कैंट सदर थाना SHO सतीश कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया। इस दौरान एसएचओ बहस करने लगे तो विज ने उनको डांट दिया।

मंत्री अनिल विज सोमवार को अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान एक महिला ने रोते हुए मंत्री के सामने अपनी बात रखी तो वे भड़क गए। महिला ने कहा कि दिन दिन बाद भी उनकी FIR दर्ज नहीं हुई है।

एसएचओ ने कहा कि वो दोनों पार्टियों को तीन बार अपना पक्ष रखने को बुला चुके हैं। इस दौरान एसएचओ और महिला व उसके परिजनों में वाद विवाद हुआ।

अनिल विज ने SHO पर भड़कते हुए पूछा कि ‘तुमने FIR दर्ज करी या नहीं’। एसएचओ ने एग्रीमेंट का उल्लेख किया तो विज फिर भड़क गए और पूछा कि FIR दर्ज करी या नहीं करी।

विज ने FIR को लेकर कई बार उनसे पूछा। एसएचओ ने कहा कि सिविल सूट बनता है, मैं कैसे FIR दर्ज करूं। महिला के परिजनों ने एसएचओ की बात को गलत बताया।

विज ने फिर पूछा कि मुझे ये बताओ कि FIR करी या नहीं। एसएचओ ने इनकार किया तो मंत्री ने उनको सस्पेंड करने के आदेश दिए।

इसके बाद मंत्री ने एसएचओ को धमकाते व इशारा करते हुए कहा कि चल बाहर। इस दौरान महिला ने फिर कहा कि सर हमारा फैसला करा दो प्लीज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *