January 10, 2025
WhatsApp Image 2024-12-22 at 17.08.35 (1)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक घरौंडा हरविंद्र कल्याण अपने निवास कल्याण फार्म पर रविवार को क्षेत्र के लोगों से मिले और आए हुए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकतर का मौके पर ही निवारण किया गया तथा कुछ समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है इसलिए किसी भी  व्यक्ति की कोई समस्या हो उन्हें बताएं ताकि उसके समाधान के लिए प्रयास किया जाए,  क्योंकि क्षेत्र के लोगों की आशीर्वाद से  ही उनको तीसरी बार विधायक चुन कर इस काबिल बनाया है कि आपकी दिक्कतों को दूर कर सकू इसलिए बेझिझक उनके सामने अपनी मांग व समस्या रखे क्योंकि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करना ही मेरी जिम्मेवारी है!

विकास कार्यो को लेकर उन्होंने बताया कि समय समय पर क्षेत्र के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की मांगे आती रहती है जिनको धरातल पर मौका मुआयना करके और जरुरत को देखते हुए आगे बढ़ा दिया जाता है ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।

उन्होंने ये भी कहा कि पिछली योजना में आई कुछ दिक्कतों की वजह से रुकी हुई परियोजनाओं को जल्द शुरू किया जाएगा तथा अधिकारी व कर्मचारी तय समय सीमा में विकास कार्य व अपने कार्यालयों से सम्बन्धित लोगों के कार्यों को निपटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *