April 13, 2025
cm nayab saini

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नॉन स्टॉप रफ्तार से विकास कार्य किए जा रहे है। इस गति से देश वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। इस देश में हर योजना को आम लोगों की सहूलियत को जहन में रखकर अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को लाडवा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष सैकड़ों लोगों ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित, जनस्वास्थ्य विभाग, खंड विकास एवं पंचायत विभाग के साथ-साथ गांव और शहर में विकास कार्यों को करवाने से सम्बन्धित विषय रखे। मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता के साथ सुना और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने शहर के नागरिकों द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बीडीपीओ कार्यालय के पास खाली पड़ी जमीन में शिफ्ट करने की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल को शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए, अगर स्कूल के हिसाब से जगह ठीक पाई गई तो स्कूल को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों द्वारा पीने के गंदे पानी से सम्बन्धित शिकायत पर एसडीएम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान करके पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था का दुरूस्त किया जाए। इस हल्का के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बाबैन से शाहबाद सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता से सम्बन्धित रखी गई शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सडक़ की गुणवत्ता को चैक किया जाए अगर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो कार्रवाई अमल में लाई जाए। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का नॉन स्टॉप रफ्तार से चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। यह विकास की गति पिछली सरकारों की विकास की गति से कई गुणा ज्यादा है। इस देश में तेज रफ्तार से हो रहे विकास कार्यों से स्पष्ट नजर आ रहा है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश और नागरिकों के लिए एक सराहनीय निर्णय है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश में एक साथ चुनाव हो ताकि चुनावों के दौरान होने वाले खर्चों, समय की बचत की जा सके। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा किए गए ट्वीट पर बोलते हुए कहा कि आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है ना नीति है और ना ही नेता है। इसलिए खाली बैठे विपक्ष के लोग हमेशा अच्छे कार्यों का विरोध करते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त करने का ऐतिहासिक फैसला किया। इस फैसले के कारण आज जम्मू कश्मीर में तेजी के साथ विकास हो रहा है। एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रदेश में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर  काम किया जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम पंकज सेतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, नपा चेयरमैन साक्षी खुराना, भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल राणा,मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, भाजपा नेता रामपाल पाली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *