हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने एनडीआरआई में सैर करने की अनुमति मिलने पर करनाल वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एनडीआरआई में सैर अवश्य करें लेकिन उनके परिसर में नियमों की अनुपालना अवश्य करें। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी का भी आभार जताया, जिनके प्रयासों से यह संभव हो पाया है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि एनडीआरआई परिसर में सैर करते वक्त आमजन यह ध्यान रखें कि सुबह व शाम को निर्धारित समय पर ही सैर के लिए जाएं। इसके साथ-साथ सैर के लिए जो भी मार्ग निर्धारित किया गया है, वहीं सैर करें।
इसके अतिरिक्त परिसर में न घूमें। उन्होंने कहा कि एनडीआरआई देश के सर्वोच्च शोध संस्थानों में से एक है, हमें इस परिसर की गरिमा को बनाकर रखना है और संस्थान द्वारा तय नियमों की अनुपालन करते हुए सैर करनी है।
उन्होंने कहा कि करनाल वासियों की मांग पर एनडीआरआई प्रशासन से बातचीत के बाद ही सैर के लिए परिसर में अनुमति मिली है। सभी करनाल वासियों को इसके लिए हार्दिक बधाई । उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हम सभी की पहली आवश्यकता है। ऐसे में सभी लोग सैर करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।