पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को झटका दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की स्पेशल कोर्ट में फिर से उनके खिलाफ साधुओं को नपुंसक बनाने का केस चलेगा।
हाईकोर्ट ने केस डायरी सौंपने के आदेश को रद्द कर दिया है। राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।
जानकारी के अनुसार, डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को ईश्वर से मिलवाने के नाम पर नपुंसक बनाने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मामले की केस डायरी डेरा मुखी को सौंपने के CBI स्पेशल कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है।
हाईकोर्ट ने मामला दोबारा CBI स्पेशल कोर्ट को भेजते हुए इसमें नए सिरे से निर्णय लेने का आदेश दिया है। इससे राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।