पंजाब के खनौरी व शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज (21 दिसंबर) को एसकेएम (गैर राजनीतिक) और एसकेएम के बीच पटियाला में मीटिंग चल रही है।
इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उम्मीद है कि इस मीटिंग में दोनों दल आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- जिस मोर्चे की लड़ाई हम लड़ रहे हैं, वह अलग है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि फिलहाल वह SKM में शामिल नहीं हो सकते हैं।
संघर्ष को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज 26वें दिन में प्रवेश कर गया।
दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 26वें दिन जारी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अब वे किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है। हर छह घंटे में उनकी सेहत का चैकअप किया जा रहा है।
दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से खनौरी में धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर चार कमरों का एक अस्पताल बना दिया गया है।
एंबुलेंस भी तैनात कर दी है, ताकि अगर कोई विपरीत स्थिति बनती है तो आसानी से निपटा जा सके।