December 21, 2024
mohan lal badoli

हरियाणा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने लोकसभा में हुई घटना को हिंसात्मक और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कांग्रेस और देश को अहिंसा का पाठ पढ़ाया था, कांग्रेस के नेताओं ने उसे झुठलाने का काम किया है।

संसद में कांग्रेस के नेताओं द्वारा काला अध्याय लिखा गया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का रवैया और व्यवहार भीमराव अंबेडकर के प्रति विरोधी रहा है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बौखलाई हुई है।

सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहनलाल बड़ौली ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के इतिहास और लोकतंत्र के मंदिर में कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंसात्मक घटना की गई है।

कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में हिंसात्मक प्रवृत्ति दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि एक सांसद को धक्का मारा गया, जिसके कारण दूसरे सांसद को चोट लग गई। सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट के लिए कांग्रेसी दोषी हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल संसद में कांग्रेस के नेताओं द्वारा काला अध्याय लिखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को लेकर जो झूठी राजनीति की थी, गृहमंत्री अमित शाह ने सदन के पटल पर उनकी पोल खोल दी।

मोहनलाल बड़ौली ने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लगाने को लेकर भी विरोध जताया था। कांग्रेस पार्टी का रवैया और व्यवहार भीमराव अंबेडकर के प्रति विरोधी रहा है।

भाजपा नेता ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग की तरफ से डेट निर्धारित की जाएगी, भाजपा का पूरा संगठन चुनाव की तैयारी में नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *