कर्ण नगरी करनाल के युवा हर क्षेत्र में अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में क्रिकेट की दुनिया में करनाल के उभरते खिलाड़ी अर्श कबीर ने अपने डेब्यू में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस कड़ी में करनाल के अर्श कबीर ने मैनस यू-23 स्टेट ए ट्रॉफी में 141 बॉलो में 230 रन की शानदार पारी खेलकर दर्शकों के साथ साथ क्रिकेट चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया।
हरियाणा और उतराखंड के बीच में खेले गए इस मैच में अर्श कबीर ने 16 चौके और 17 छक्के लगाए। अर्श कबीर ने इस मैच से हरियाणा की ओर से डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में हरियाणा के इस छोरे की परफोरमेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अर्श कबीर के खेल परफोरमेंस की हरियाणा के साथ उसके गृह जिले करनाल में उसकी खासी चर्चा हो रही है। लेफ्ट हैंड बेटसमैन अर्श कबीर में लोग भारत के क्रिकेट का भविष्य देख रहे हैं।
वहीं हरियाणा व उतराखंड के बीच खेले गए 50-50 ओवर के मैच में पहले विकेट की साझेदारी करते हुए यशवर्धन दलाल ने 106 बालों पर 132 रन बनाए, पहले विकेट की साझेदारी 305 रन की रही। सीमांत जाखड ने 41 बॉल पर 79 रन बनाए। उतराखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 333 रन की पारी खेली। शाश्वत डंगवाल ने 114 और संस्कार रावत ने 127 रन बनाए। हरियाणा ने दो विकेट पर 471 रन बनाकर उतराखंड को हराया।
बता दें कि हरियाणा के करनाल के लेफ्ट हैंड बेटसमैन अर्श कबीर ने हरियाणा में अंडर 14 में 202 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसी तरह 2022-23 में अंडर19 हरियाणा में 346 रन का हाई स्कोर बनाया था। अब 2024-25 में मैन सीनियर्स में हरियाणा की पटौदी ट्रॉफी में छह मैचों में 388 रन का हाई स्कोर रहा। अर्श कबीर बरसों से अपनी क्रिकेट गेम पर फोक्स कर रहे हैं। अपनी जुबान से अधिक अपने बल्ले से सब कुछ कहने वाले करनाल के अर्श कबीर क्रिकेट के चमकते सितारे बनने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।