पुलिस अधीक्षक करनाल के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा कल दिनांक 14.12.2024 की शाम को गुप्त सुचना के आधार पर दो आरोपीयों….. 1. रजत उर्फ राजा और 2. शिवम उर्फ अघोरी वासीयान जलाला विरान को पश्चिमी यमुना नहर, करनाल के पास से गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाईकिल व एक ई-रिक्शा बरामद की गई।
इसके अलावा एंटी आटो थेफट की एक अन्य टीम द्वारा कल दिनांक 14.12.2024 को ही एक अन्य आरोपी….. साहिल पुत्र सिन वासी गांव ब्रास, करनाल को ग्रीन बैल्ट सै0-04, करनाल से गिरफतार किया गया। जिसने पूछताछ पर मोटरसाईकिल चोरी की 03 वारदातों के संबंध में खुलासा किया, जो पुलिस टीम द्वारा उसके बताए स्थान से बरामद की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपीयों द्वारा इनमें से एक मोटरसाईकिल थाना सै0-32/33 क्षेत्र से, एक मोटरसाईकिल व एक ई-रिक्शा थाना सिविल लाइन क्षेत्र से और तीन मोटरसाईकिल थाना मधुबन क्षेत्र से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि आज तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशासानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।