December 18, 2024
14

करनाल के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा सोमवार को शहीद स्मारक पर विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

डीसी उत्तम सिंह सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर पहुंचे। यहां उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी। वहां मौजूद पूर्व सैनिकों ने भी शहीदों के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने युद्ध वीरांगनाओं  को सम्मानित किया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि आमजन को भी सैनिकों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। विजय दिवस सन् 1971 में हुई लड़ाई की याद में मनाया जाता है। यह युद्ध हमने शांति और न्याय के लिए लड़ा था। महज 13 दिन में हमने जीत हासिल कर ली थी। युद्ध 3 दिसंबर को शुरु हुआ था और 16 दिसंबर को विजय हासिल कर ली थी। उन्होंने भारत के सभी शहीदों को याद करते हुए उनके चरणों में नमन किया। इस मौके पर उन्होंने सैनिक परिवारों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन सैनिक परिवारों की हर समस्या को प्राथमिकता पर हल करेगा।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों ने भी विजय दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे। इस मौके पर वेलफेयर आफिसर एवं सचिव कर्नल राजीव कुंडू, ब्रिगेडियर रणधीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल कुलदीप, अनिल कुमार कथूरिया, राजेश कुमार, मुकेश, प्रवीन, कुलदीप, बृजपाल, विजया देवी, कमलजीत व अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *