December 19, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि पत्रकार संघ द्वारा रखी गई मांगों का समर्थन करते हैं। पत्रकारों से यह उम्मीद भी करते हैं कि भविष्य में भी पहले की तरह स्नेह व सहयोग बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सही को सही और गलत को गलत कहने से गुरेज नहीं करना चाहिये।

राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया जनता को जागरूक करने व उनके अधिकारों के लिए निरंतर सराहनीय कार्य करता रहता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार साथियों से बातचीत भी की।

पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि हर परिस्थिति में मर्यादा में रहकर कार्य किया जाये तो समाज में सम्मान बना रहता है। सकारात्मक बदलाव के लिये गंभीर चिंतन भी जरूरी है।   हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा कुछ मांगों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *