हरियाणा के यमुनानगर जिले के बूड़िया क्षेत्र में खंडहर मकान में खेल रहे 4 बच्चे देर रात पिलर गिरने से मलबे में दब गए। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल बच्चों को तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक बच्चे की पहचान अमान के रूप में हुई। घायल बच्चों में अब्दुल सोवाग, नेविश और सूफियान शामिल हैं।
परिजनों के मुताबिक, चारों बच्चे खंडहर मकान की बालकनी की रेलिंग पर झूल रहे थे। जिस वजह से पिलर गिरा और चारों बच्चे दब गए। चारों बच्चे एक ही परिवार से हैं। बच्चों की उम्र 7 से 8 साल है।
परिजनों के अनुसार हादसे में जो 3 बच्चे घायल हुए हैं, उनमें से एक के सिर में चोट आई है। दूसरे बच्चे के सिर और पैर में चोट आई है। इसके अलावा तीसरे बच्चे के दोनों पैर टूट गए हैं।