![jagmohan anand](https://haryanabreakingnews.com/wp-content/uploads/2024/04/jagmohan-anand-1024x577.jpg)
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि देश में लगातार चुनाव हो रहे हैं, चाहे वह केंद्र के चुनाव हों, राज्य के चुनाव हों या फिर स्थानीय निकाय चुनाव। हर समय कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर बोझ बढ़ता है। इस संदर्भ में एक साथ चुनाव कराने के विचार को लेकर सरकार ने एक मुहिम शुरू की है और इसके लिए एक कानून बनाने की बात की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लगातार चुनावों के कारण देश में बार-बार आदर्श आचार संहिता लागू करनी पड़ती है। इसकी वजह से सरकार आवश्यक नीतिगत निर्णय नहीं ले पाती और विभिन्न योजनाओं को लागू करने में समस्या आती है। इसके कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इसलिए यदि देश में एक ही बार में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं का चुनाव कराया जाए तो आदर्श आचार संहिता कुछ ही समय तक लागू रहेगी और इसके बाद विकास कार्यों को निर्बाध पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अच्छी पहल की है।