चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का मामला अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। सेक्टर-23 निवासी रंजीत सिंह ने याचिका दायर की है। याचिका में कॉन्सर्ट पर रोक लगाने की मांग की गई है।
चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई करेगी। याचिका में चंडीगढ़ प्रशासन, डीजीपी, नगर निगम, इवेंट कंपनी को प्रतिवादी बनाया गया है। दिलजीत इस समय दिल-लुमिनाती टूर पर हैं। शो के लिए दिलजीत कल शाम चंडीगढ़ पहुंचे।
हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि शो के लिए योजनाबद्ध ट्रैफिक मैनेजमेंट, भीड़ नियंत्रण और अन्य जनहित उपायों की मांग की गई है।
उन्होंने याचिका में कहा है कि जब तक इन चिंताओं को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय लागू नहीं किए जाते, तब तक आयोजकों को चंडीगढ़ में शो आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने शो को अनुमति देने से पहले कई इंतजाम किए हैं। एक विशेष कमेटी बनाई गई है। जो हर चीज पर नजर रख रही है।
दिलजीत के शो के लिए चंडीगढ़ में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहेगा। पता चला है कि छह डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर समेत 1200 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।
जो कि ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य चीजों पर नजर रखेंगे। आज ही चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट प्लान भी जारी किया जाएगा।