हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने उनके चंडीगढ़ स्थित जननायक जनता पार्टी (JJP) मुख्यालय को खाली करा दिया है।
JJP को मुख्यालय खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया गया था। JJP का यह मुख्यालय पिछले 5 वर्षों से चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित MLA फ्लैट में चल रहा था।
तब यह फ्लैट पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की विधायक मां नैना चौटाला के नाम पर अलॉट था। हालांकि इस बार दुष्यंत और नैना चौटाला समेत JJP का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया।
JJP से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी का मुख्यालय अब पंचकूला में खुलेगा। यह भी चर्चा है कि पूर्व डिप्टी सीएम के पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित निजी आवास में यह ऑफिस खोला जाएगा।
जजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप कमल ने कहा कि इसी महीने इसे पूरी तरह खाली कर देंगे।