हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को लेकर मामला गर्माने लगा है। डल्लेवाल का मरणव्रत तुड़वाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
वहीं अंबाला के डीसी ने संगरूर के डीसी को चिट्ठी भेजकर डल्लेवाल के मरणव्रत से अंबाला में कानून व्यवस्था बिगड़ने की चिंता जताई है। उन्होंने डल्लेवाल को मेडिकल सुविधा देने को कहा है।
डल्लेवाल के मरणव्रत के बावजूद केंद्र सरकार के वार्ता न करने से अब संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) भी एक्टिव हो गया है।
SKM के नेता राकेश टिकैत और हरिंदर लक्खोवाल आज शुक्रवार को डल्लेवाल का पता लेने खनौरी बॉर्डर पहुंचेंगे। इस दौरान किसानों के तीसरी बार दिल्ली कूच को लेकर कोई बड़ी रणनीति बन सकती है।
बता दें कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को आज (13 दिसंबर) को पूरे 10 महीने हो गए हैं। इसको लेकर किसान खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब और हरियाणा के सीएम के पुतले जलाएंगे।
डल्लेवाल के मरणव्रत को आज शुक्रवार को 18वां दिन है। उनकी तबीयत लगातार गिरती जा रही है। डल्लेवाल कैंसर के मरीज भी हैं।
गुरुवार को अमेरिका से आए कैंसर स्पेशलिस्ट और सरकारी डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। जिसके बाद कहा गया कि उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।
उनका करीब 12 किलो वजन गिर चुका है। उनकी किडनी डैमेज होने का खतरा है। इसके अलावा उनके लिवर में भी परेशानी हो सकती है।