बहादुरगढ़ में विजिलेंस और सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरटीओ विभाग की एक महिला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी महिला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर बहादुरगढ़ के एक ट्रांसपोर्टर से उसके ट्रक की आरसी देने की एवज में 20 हजार रुपये देने की मांग कर रही थी। इसकी शिकायत ट्रांसपोर्टर ने विजिलेंस और सीएम फ्लाइंग को की।
दोनों विभागों की टीम ने रेड मार कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सीएम फ्लाइंग ऑफिसर डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया कि उन्हें पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बहादुरगढ़ के आरटीओ दफ्तर में लोगों को काम करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं और किसी भी तरह का काम करने के लिए रिश्वत भी मांगी जाती है।
इतना ही नहीं बहादुरगढ़ के ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उसके ट्रक की आरसी दिसंबर महीने में बनकर तैयार हो चुकी है। लेकिन ट्रैफिक इंस्पेक्टर निर्मला उन्हें उनके वाहन की आरसी नहीं दे रही। इसके एवज में 20 हजार रुपये की मांग भी की जा रही है।
जिसके बाद सीएम फ्लाइंग स्क्वाड और विजिलेंस की टीम ने आरटीओ विभाग पर रेड की और ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर निर्मला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आज ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।