थानेसर के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि भारत सरकार इस मामले में तुरंत दखल दे और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके बंगला देश में हो रहे अत्याचार रूकवाए।
अरोड़ा ने कहा कि बंगला देश में हिंदुओं पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं और अब तो चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। इस्कॉन के धार्मिक गुरु को जेल में डाल दिया गया है। हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है। हिंदू महिलाएं सुरक्षित नही हैं। अत्याचार की प्रकाष्ठा हो गई है। अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार ने अभी तक वहां के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई संतोषजनक कदम नही उठाया।
उनकी सम्पत्ति का नुकसान हो गया है। अपने आप को विश्व का सर्वमान्य नेता बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि इस मामले में कठोर कदम उठाते हुए बंगलादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि वहां के हिंदू अमन चैन से रह सकें। बंगला देश के कट्टर पंथियों ने अत्याचार की सभी सीमाएं लांघ दी हैं।
हिंदुओं के धार्मिक स्थल को तहस नहस कर दिया गया है और उनका बंगला देश में रहना दुभर हो गया है। सारे विश्व के हिंदु भारत की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। इसलिए भारत सरकार को इस मामले में कोई कठोर कदम उठाना चाहिए।