December 11, 2024
dd09f4a0-7525-4c55-b7d9-8f90b46cb52b
बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रहे हिंसक अत्याचारों के विरोध में आज कुरुक्षेत्र में विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा एक बड़ा रोष प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और वहां के हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
 प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दू धर्म के अनुयायियों पर हो रहे हमलों, मंदिरों को तोड़े जाने और धार्मिक हिंसा की कड़ी निंदा की। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ और बैनर उठाए, जिन पर “हिन्दू समुदाय के खिलाफ हिंसा बंद करो” और “बांग्लादेश सरकार, हिन्दू सुरक्षा सुनिश्चित करो” जैसे नारे लिखे हुए थे।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार और वहां के सुरक्षा बलों की निष्क्रियता के कारण हिन्दू समुदाय लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने भारतीय सरकार से भी बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय की सुरक्षा के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने की अपील की।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, और प्रशासन ने पूरी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के हिंदुओं में भारी रोष है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर नजर आने लगा है।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार व बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं वहां के अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने ‘बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अग्रसेन चौंक पर हिंदू संगठनों के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए। इनमें विशेष रूप से संतों, बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं की भारी संख्या में भागीदारी रही। जय श्री राम और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारों से धर्मनगरी गूंज उठी। मोहन नगर, अग्रसेन चौंक से हिंदू संगठनों ने पिपली रोड, सेक्टर 13 मार्ग से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और पुतला फूंका इस रोष मार्च में उमड़ा लोगों का जन सैलाब इस बात का जीता जागता उदाहरण था कि अपने हकों और अधिकारों के लिए अब हिन्दू जाग चुका है, एकजुट हो चुका है। हिंदू समाज के लोगों ने अपनी ताकत दिखाई और ऐलान कर दिया कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार तुरंत इस पर संज्ञान ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *