विधायक एवं व्हीप चीफ रामकुमार कश्यप ने कहा कि गत दिवस पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंद्री क्षेत्र मे पड़ने वाले महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय उचानी के मुख्य कैम्पस का शिलान्यास कर हल्के की जनता को बड़ी सौगात दी है। इस पर उन्होंने हल्के की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा इनसे महिलाएं एवं किसान निश्चित ही आत्मनिर्भर बन सकेंगे और विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। महिला सशक्तिकरण को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि बागवानी विश्वविद्यालय बागवानी के क्षेत्र में एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं और एक सफल करियर के लिए तैयार करते हैं। यहां फलों, सब्जियों, फूलों और सजावटी पौधों की खेती, देखभाल और प्रबंधन के बारे में गहन ज्ञान प्रदान करते हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के पौधों पर प्रयोग कर सकते हैं और अपनी सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बना सकते हैं। बागवानी क्षेत्र में कई तरह के रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं, जैसे कि कृषि सलाहकार, बागवानी विशेषज्ञ, बीज उत्पादक, नर्सरी मालिक और शोधकर्ता।
प्रधानमंत्री ने पानीपत में आयोजित बीमा सखी योजना कार्यक्रम में प्रदेशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का जो इतिहास रचा है, उसका असर देश के राज्यों में होने वाले चुनाव में भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि बीमा सखी योजना के तहत 3 साल में 2 लाख महिलाओं से अधिक इस योजना के साथ जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है।
इस योजना से जुडऩे वाली महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। इस योजना से जुडक़र महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपना व अपने परिवार का पालन आसानी से कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने जा रही यह योजना इंश्योरेंस फॉर ऑल मिशन को गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में उज्ज्वला योजना के तहत लाखों महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं, वही पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है।
आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने हल्का इंद्री विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में जिन महिलाओं ने पानीपत में बीमा सखी योजना कार्यक्रम में भाग लिया उन सभी का आभार व्यक्त किया और इस योजना से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने का आह्वान किया।