December 12, 2024
WhatsApp Image 2024-12-08 at 15.45.44 (1)

करनाल के अग्रसेन भवन सेक्ट-8 में रविवार को भारत विकास परिषद, उत्तर क्षेत्र द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन कदिया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र 2 के 9 प्रांतों की 18 टीमों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर हमारे बच्चों, युवाओं और विद्यार्थियों को हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ना चाहिए और जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए। युवा इस तरह से एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता है । हम सभी ने 2047 तक हमारे भारत को विकसित करने का जो संकल्प लिया है, जब विद्यार्थी और युवाओं में संस्कारों का विकास होगा तभी हम अपने विकसित भारत के सपने को पूरा कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद युवाओं और समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने भारत विकास परिषद से जुड़े सभी सदस्यों व लोगों को सामाजिक कार्यों में भागीदारी के  लिए बधाई दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि शम्मी बंसल एमडी लिबर्टी शूज लि, तरुण बंसल, प्रियंका भारद्वाज, राकेश शर्मा, डॉ. अशोक चौधरी, विजय रोहिल्ला, डॉ. परमजीत पाहवा, जियालाल बंसल, धीरज भाटिया, कपिल गुप्ता, मनीष मलिक, नरेंद्र राणा व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *