December 13, 2024
Photo--5

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि द साबरमति रिपोर्ट पिक्चर है यह बहुत कुछ कहती है। सबसे पहले तो 1947 में धर्म के आधार पर जो आधा अधूरा बंटवारा हुआ वो आज भी कहीं न कहीं जिन्न बनकर कभी गोधरा में, कभी बांग्लादेश में या कहीं और वो सामने आ रहा है।
श्री विज आज अम्बाला शहर के गेलेक्सी सिनेमा हॉल में द साबरमति रिपोर्ट फिल्म देखने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा इस फिल्म में दूसरी बात कहीं गई कि सच पर झूठ की जितनी भी मरजी परतें चढ़ा ली जाएं पर एक दिन सच सामने जरूर आता है। तीसरी बात जो सब के सबक के लिए फिल्म में कही कि इस देश के प्रजातंत्र के जो चार प्रहरी है जिनके ऊपर दायित्व है सच को सामने लाने का, उनको अपने-अपने रोल पर पुन: ध्यान देना चाहिए और अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाते हुए सच जितनी जल्दी हो सके वो सामने लाने चाहिए।
इससे पहले फिल्म देखने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज सिनेमा हाल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शाम को पहुंचे और फिल्म देखने के लिए हॉल की बुकिंग कराई गई थी। मंत्री अनिल विज ने कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमति रिपोर्ट फिल्म को पूरा देखा और फिल्म की प्रशंसा की।
गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस को जलाने पर आधारित है फिल्म
यहां बता दें कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी की बोगी नम्बर एफ-6 के साथ-साथ जो अन्य बोगियां थी उनमें जो पैसेंजर/श्रद्धालु थे अयोध्या में पूर्ण आहुति यज्ञ से वापिस लौट रहे थे। उन्हे गोधरा स्टेशन पर बोगियों में ही जिंदा जलाने का कार्य किया गया। इस घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिसे कि दबाने का प्रयास किया गया और अंत में सच सबके सामने आ गया है जोकि इस पिक्चर में दर्शाया गया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया
इस मौके पर सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म दिखाने के लिए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि इस पिक्चर के माध्यम से पता चलता है कि झूठ जितना भी छुपाया जाए कभी न कभी सच सामने आता है और इस पिक्चर में कैमरामैन समर कुमार ने अपनी दायित्व को निभाते हुए बेहतर तरीके से इसे दिखाने का काम किया है।
इससे पहले सिनेमा हॉल में पहुंचे मंत्री अनिल विज का एसडीएम दर्शन कुमार व मॉल के प्रबंधक राहुल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *