December 26, 2024
anil vij 7th april

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “हिंदुस्तान हिंदुओं का घर है, हिंदुस्तानी अपने घर में अपने आराध्य का नाम नहीं लेंगे तो किसका नाम लेंगे?अब यह (महबूबा मुफ्ती की बेटी) तो मानते नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का संधि विच्छेद भी करो तो हिंदुओं का स्थान अर्थात हिंदू हिंदुओं का स्थान, बाकी सब यहां पर मेहमान, यह मानकर चलना चाहिए”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा महबूबा मुफ्ती की बेटी द्वारा दिए गए बयान की जय श्री राम के नारे को जबरदस्ती चलाया जा रहा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि “ठीक है हम मेहमान को भी पूरी कदर देते हैं लेकिन है यह हिंदुओं का ही है, तभी इसीलिए इसका नाम हिंदुस्तान रखा गया है”।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़े लोगों के कर्ज माफ करने के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस आधार पर कह रहे हैं। बिना किसी आधार के बिना सिर पैर की बातें मारना ठीक नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पेट तंज कसते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी की थोड़ी उम्र ज्यादा हो गई है और अब तो समझ आ जानी चाहिए।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी द्वारा हरियाणा के चुनाव को लेकर की गई समीक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अब दिल के बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है। ये हार तो गए हैं आप किसी भी प्रकार से अपने अपने दिल को समझा ले। लेकिन हकीकत तो यह है कि जनता ने इनको नकार दिया है और राजनीति का तकाजा ये है कि जनता के फैसले को सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *