December 26, 2024
HM Anil Vij 1 (1)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज इस सोमवार, 9 दिसंबर को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या नहीं सुनेंगे। सोमवार बीमा सखी योजना की शुरुआत को लेकर पानीपत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली रैली में व्यस्तता के कारण जनता कैंप रद्द किया गया है।

गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर सप्ताह सोमवार का दिन निर्धारित किया था, मगर इस सोमवार, 9 दिसंबर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं जोकि रैली से ही बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे।

इसी कारण श्री विज इस सोमवार छावनी के लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेंगे। हालांकि इससे अगले सोमवार वह पहले की भांति अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *